सभी सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह Whatsapp से भी कमाई की जा सकती है, सोशल मिडिया से लो महीने के हजारो और लाखों की कमाई कर रहे हैंI यदि आप यूट्यूब और इन्स्टाग्राम के लिए विडियो नहीं बना सकते हैं तो Whatsapp आपकी कमाई का साधन बन सकता है I “Whatsapp से पैसे कैसे कमाए” इसके लिए आपको एक चैनल बनाना होगा, फिर उस पर फलोवर बनाना होगा और उन्हें बढ़ाना होगा I उसके बाद नीचे दिए गए तरीको की मदद से कमाई कर सकेंगे I
WHATAPP पर चैनल कैसे बनाएँ
आप लोग देखे होंगे की WHATSAPP पर चैनल बनाने की सुविधा मिल रही है I WHATSAPP पर भी आप दुसरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की तरह ही अपना एक चैनल बना सकेंगे I चैनल बनाने के लिए इन स्टेप को फालो करें I
1 अपने WHATSAPP को खोले I
2 नीचे दिए चार मेनू “चैट, अपडेट, कम्युनिटी और काल में से अपडेट पर क्लिक करें I
3 अपडेट पर क्लिक करने पर ऊपर दाहिने तीन डॉट पर क्लिक करें I
4 तीन डॉट पर क्लिक करने पर क्रिएट चैनल का विकल्प खुलेगा पर क्लिक करें I
5 Create a channel to reach unlimited followers के नीचे कुछ सूचना लिखा होगा और उसके नीचे Continue के पर क्लिक करें I चैनेल का नाम और आइकॉन लगाकर क्रिएट चैनेल पर क्लिक कर दें I अब चैनेल बन कर तैयार है I
एक तय लिमिट के बाद आप WHATSAPP से पैसे कमाने के लिए पात्र हो जायेंगे I परन्तु यह सीधे पैसे कमाने का मौका नहीं देता है I इससे पेड प्रमोशन से पैसे कमा सकतें हैं I
अफिलिएट मार्केटिंग से WHATSAPP से पैसे कैसे कमाएं
आपके WHATSAPP चैनल पर अच्छे खासे फलोवर होने के बाद Flipkart और Amazon जैसे ई-कामर्स वेबसाईट से एफिलिएट लेकर पैसे कमा सकते हैं, आप जब भी अपने WHATSAPP चैनल पर कुछ शेयर करते हैं और आपके किसी फलोवर ने उस पर क्लिक करके वह सामान खरीदता है तो उस सेल पर आपको कमीशन के तौर पर कमाई होगी I
पेड प्रमोशन से WHATSAPP से पैसे कैसे कमाएं
जब आपके WHATSAPP चैनल पर फलोवर की संख्या हजारो में होगी तो कंपनिया अपने सामानों प्रचार कराने के लिए पेड प्रमोशन कराते हैं, इसके लिए आप कंपनियों से पैसे लेकर उनके सामानों का प्रमोशन कर अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं I
रेफरल से WHATSAPP से पैसे कैसे कमाएं
अपने WHATSAPP चैनल पर रेफरल से भी पैसे की कमाई कर सकते हैं I बहुत से Apps हैं जो अपने प्रचार के लिए आपको पैसे देती हैं, उसके लिए उनके Apps का यूआरएल अपने WHATSAPP चैनल पर शेयर करना होगा I उस यूआरएल पर कोई क्लिक करे या उससे कोई साइनअप करे तो उसके लिए आपको पैसे मिलेंगे, जिससे अच्छी कमाई हो सकेगी I
निष्कर्ष
तो दोस्तों Whatsapp से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye) बारे में हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है I इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Whatsapp से पैसे कमाने के तरीको को अच्छे से जन सकेंगे I इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते हैं I