techgurujiki

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

Share family & friends

आज के समय में फेसबुक को सब लोग जानते है यह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye) इसके अनेक तरीके है लेकिन आज हम इसके मुख्य 8 तरीको के बारे में ही बात करेंगे I

फेसबुक पेज से पैसे कमाए

हम फेसबुक Facebook पेज के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं उसके लिए एक Facebook प्रोफेशनल पेज बनान होगा, उसके बाद पेज को मोनेटाइज करना होगा, इसके लिए कुछ शर्तो को पूरा करना होता है उसके पश्चात् विडियो पर ऐड चला कर पैसे कमा सकते हैं I

स्पोंसरशिप के द्वारा पैसे कमाए

फेसबुक से हम सब स्पोंसरशिप के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास हजारों और लाखो में फालोवर है तो आप स्पोंसरशिप के जरिए भी पैसे कम सकोगे, बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ अपने ब्रांड प्रोमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही हैं- जैसे यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, फेसबुक से लोग हजारो और लाखो में कमा रहे हैं आप भी स्पोंसरशिप लेकर लाखो कमा सकते हैं I

रेफरल लिंक शेयर करके पैसा कमाए

फसबुक पेज पर रेफरल लिंक शेयर करके भी पैसे कमाया जा सकता है इसके लिए बहुत सारे Apps हैं जिनके फसबुक पेज पर रेफरल लिंक शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं यदि कोई उस लिंक से Apps को साइनअप करता है तो आपको नगद बोनस मिलता है इस तरह आप रेफरल लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं I

फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाए

अगर आप फ्रीलांसिंग के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो फसबुक पे ऐसे बहुत ग्रुप है जो फ्रीलांसिंग करने में मदद करते हैं, आप अगर किसी कम में पारंगत हैं (विडियो एडिटिंग, राइटिंग,ग्राफिक डिजाइनिंग इत्यादि )  तो उससे सम्बंधित क्लाइंट ढूढ़कर आप उनके साथ काम करके अच्छी कमी कर सकते हैं I

Facebook Reels Play Bonus के तहत पैसा कमाए

आप फेसबुक पर रील विडियो बनाते हैं और आपके प्रत्येक रील और विडियो पर हजारों में व्यूज आता है तो आपको फेसबुक की तरफ से प्रत्येक महीने बोनस के तौर पर अच्छी कमाई हो सकती है I फसबुक रील बोनस के लिए आपको अप्लाई नहीं करना होता है यह ऑप्शन फेसबुक खुद देता है, फेसबुक को जब लगता है कि आपका रील और विडियो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा है I

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

एफिलिएटी मार्केटिंग के तहत फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा, किसी भी कंपनी जसी -अमाजोंन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील इत्यादि के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं, जुड़ने के बाद आपको उस कम्पनी के सामान के लिंक को एफिलिएट लिंक बनाकर फेसबुक पेज पर शेयर करना होगा, अब कोई भी उस लिंक से सामान को खरीदेगा तो आपकी उससे कमाई होगी I

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

आपकी समझ के लिए बता दे कि फेसबुक मार्केटप्लेस एक तरह का डिजिटल मार्केटिंग है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट या किसी भी चीज को बेच कर कमाई कर सकते हैं- उदहारण के तौर पर मेरा जूट की दूकान है तो मैं जूट फेसबुक मार्किटप्लेस के तहत अपने लोकल इलाके में बेच कर पैसे कमाई कर सकते हैं I

फेसबुक स्टार से पैसे कमाए

अगर आप Facebook पर अच्छे पोस्ट , फोटो , रील अपलोड करते हैं, जो ओडियन के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है तो आप फेसबुक स्टार मोनेटाईजेशन के सहायता से फेसबुक से पैसा कमाई कर सकते हैंI फेसबुक स्टार फेसबुक के एक ऐसा फीचर है जिसे फेसबुक के ओडियन खरीद कर आपको भेजते हैंI जब कोई दर्शक फेसबुक स्टार खरीदता हैं तो उसे सबसे पहले फेसबुक को कुछ पैसे देने होते हैं, इसके पश्चात् ही वो आपको स्टार भेज पाते हैंI

फसबुक पेज कैसे बनाए

फेसबुक पेज बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा I

फेसबुक पर लॉग इन करना होगा

सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें I अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है तो एक अकाउंट बना ले I

पेज बनाए

फेसबुक के होम पेज पर दाहिने और ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें फिर पेज विकल्प पर क्लिक करें I

नया पेज बनाए

पेज विकल्प पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज बनाने का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें I

पेज की जानकारी भरें
  • पेज का नाम – यहाँ अपने फेसबुक पेज का नाम डालेंगे, जो आपके ब्रांड या बिजनेस या जिस उद्देश्य के लिए पेज बना रहे हैं उससे सम्बंधित होना चाहिए I
  • फेसबुक पेज की कैटगरी – यहाँ उस कैटगरी का चयन करें जो आपके फेसबुक पेज से सम्बंधित हो I
  • विवरण – अपने फेसबुक पेज के बारे में एक अच्छा सा विवरण लिखें, जिससे लोगो के समझ आए की आपका फेसबुक पेज किस बारे में है I

अपने फेसबुक पेज को प्रकाशित करें

सभी जानकारी भर लेने के पश्चात् “Create Page”  या पेज बनाए विकल्प पर क्लिक करें, आपका पेज बनके तैयार हो जायेगा जो फेसबुक पर लाइव दिखेगा I

इसके बाद भी बहुत सी सेटिंग हैं जिसे करना होगा, पहला पोस्ट डाले और अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करें, इसके लिए अपने दोस्तों लो पेज के बारे में बता सकते हैं और फेसबुक एड के जरिए भी अपने पेज को प्रमोट कर सकते हैं I

निष्कर्ष

इस तरह हमने इस पोस्ट में “Facebook Se Paise Kaise Kamaye” के बारे में पूरी जानकारी दिया है, फेसबुक पेज बनाने से लेकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तक की पूरी विवरण के साथ पढकर आप फेसबुक से अच्छी कमाई कर सकेंगे, उम्मीद है कि यह ब्लॉग पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा, फिर भी  आपको कोई सवाल हो तो नीचे कमेन्ट में लिखकर पूछ सकते हैं I

 

Leave a Comment