techgurujiki

इन्स्टाग्राम से पैसा कैसे कमायें (How To Earn Money By Instagram)

Share family & friends

                 

                  इस पोस्ट में इन्स्टाग्राम से पैसा कैसे कमायें के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, अगर आप इन्स्टाग्राम इस्तेमाल करते हो और बैठे-बैठे दुसरो का विडियो देखते रहते हो, और कोई पैसा नहीं कमाते लेकिन दुसरे लोग पैसा कमा रहे हैं तो आज मैं एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसमे विडियो भी देखोगे और पैसा भी कमाओगे, पर आपको विडियो भी बनानी होगी I इन्स्टाग्राम से पैसा लोग कैसे कमाते है के पीछे का राज मैं आपको बताता हूँ, और इसके लिए आपको मिलियन में फालोवर तो नहीं पर 5 से 10 हजार फलोवर तो करना होगा I

इन्स्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट सेटिंग और रील मोनेटाईजेशन-

                इन्स्टाग्राम पर जिसके फलोवर कम है तो आप दो ऐसी सेटिंग कर सकते हो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में जिससे आपकी विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाएगी और आप अपने इन्स्टाग्राम की प्रोफाइल से पैसे भी कमाओगे, इस तरह की जानकारी बहुत कम लोगो को पता होती है I 

इन्स्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट सेटिंग कैसे करें?-

सबसे पहले इन्स्टा बोनस के बारे में मैं आपको बताता हूँ कि यह क्या चीज है, इसके लिए अपने इन्स्टा अकाउंट में दो से तीन सेटिंग करनी होगी I सबसे पहले अपने इन्स्टा अकाउंट को पब्लिक अकाउंट कर दो, पब्लिक अकाउंट करने के बाद दाहिने तीन लाइन पर क्लीक करे, उसके बाद नीचे सेटिंग दिखेगा, उस पर क्लिक करें, सेटिंग पर क्लिक करने पर अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना हैI जब आप अकाउंट पर क्लिक करोगे और नीचे स्क्रोल करोगे तो स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट और एड न्यू प्रोफेशनल अकाउंट दिखेगा, तो आप स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक कर देना है, उसके बाद लगातार कर देना है I

इन्स्टाग्राम से पैसा कैसे कमायें (How To Earn Money By Instagram)
इन्स्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट सेटिंग कैसे करें?-

                  उसके बाद इन्स्टाग्राम आपसे पूछेगा कि आप किस तरह का विडियो या कॉन्टेंट बनाने वाले हो, ऊपर लिखा रहेगा (What Best Describes ?) और नीच ऑप्शन दिया रहेगा -Artist, Musician/Band, Blogger, Clothing (Brand) Community, Digital Creator, Education, Entrepreneur लिखा होगा, जिसमे से आप कोई एक चयन कर सकते हो जिसपर आप विडियो बनाना चाहते हो, परन्तु मेरा सलाह रहता है Digital Creator क्योकि इसमें सभी तरह की विडियो आ जाती है I उसके बाद पूछेगा Are You Creator? तो Creator पर क्लिक करना और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना, फिर प्रोमोशनल इमेल का ऑप्शन आयेगा उसे आन कर देना और नेक्स्ट पर क्लिक करना, नेक्स्ट पर जब क्लिक करोगे तो ऊपर Setup Your Professional Account लिखा आयेगा, उसके नीचे पाच स्टेप लिखा आयेगा उसे पूरा करना होगा I

Complete Your Profile-जिसके नाम और User Id ऐसा डालना साधारण सा जो लोगो को समझ आ सके, Bio-में अपने और अपने इन्स्टा अकाउंट के बारे में लिखना होगा, उसके बाद सारे स्टेप पूरे हो जायेंगे तो इन्स्टाग्राम बोगेगा कि अपना पहला पोस्ट डालो तो आपको अपना पहला इन्स्टा पोस्ट बेहतरीन/शानदार बनाकर ही डालना है ताकि पहले दिन से वायरल हो जाये I

 इन्स्टाग्राम Reels मोनेटाईजेशन कैसे होता है ?-

इन्स्टा प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद जो मुख्या बात है उसे बताने जा रहा हूँ ध्यान देंगे -a. दाहिने तीन लाइन पर क्लिक करना b.फिर सेटिंग पर क्लिक करना c. उसके बाद Creator लिखा दिखेगा जो पहले नहीं दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करोगे तो d. नीचे लिखा दिखेगा Monetisation Status जिससे आप पैसा कमा सकते हैं Monetisation Status पर क्लिक करने पर e. ऊपर लिखा हुआ दिखेगा You Are Eligible For Monetisation  कि आप Monetisation के जो टूल है उसे इस्तेमाल कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो I

इन्स्टाग्राम Reels, Videos कैसे बनायें ?-

 सबसे पहेल नीचे + का चिन्ह दिया होगा उसपर क्लिक करें, क्लिक करने पर ऑप्शन दिखेंगे Post, Story, Reel, और Live तो Reel पर क्लिक करना और आप 90 सेकण्ड, 60 सेकण्ड और 30 सेकण्ड का रील, विडियो इन्स्टा पर अपलोड कर सकते हो I

                                आगे आप इन्स्टा के मेन पेज को देखोगे तो शानदार प्रोफेशनल डैशबोर्ड दिखाई देगा I जिसमे आप WHATSAPP का बिजनेश अकाउंट भी लगा सकते हो और 30 दिन की पूरी अकाउंट रीच दिखायेगा कि कितने लोग, कितने बजे, कितने लड़के और कितनी लड़किय आपके इन्स्टा अकाउंट पर एक्टिव थे, ये पूरी जानकारी प्रोफेशनल डैशबोर्ड में दिखेगा I जब आप नीचे जाओगे तो बोनस का ऑप्सन दिखेगा, अगर नहीं दिखाई दे रहा तो ज्यादा से ज्यादा रील/विडियो डालो दिखने लगेगा I

इन्स्टाग्राम पर विडियो/रील बनाकर मिलियन में फालोवर कैसे बढ़ायें?-

                      सबसे पहले इन्स्टा यूजर से क्रिएटर की तरह सोचना होगा, फिर अपनी पसंद के बारे में जानना होगा, कि उन्हें किस तरह की विडियो बनाना पसंद/दिलचस्पी है जैसे- मोटीवेशनल विडियो, इन्स्पिरेशानल विडियो, टेक्नोलोजी विडियो, फाइनेंस विडियो, अन्बोक्सिंग विडियो,मोबाईल, शोपिंग, ब्लोगिंग, गेमिग वाली विडियो इनमें से एक चयन करो, जिसमे आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी हैI

        उसके बाद उसी टॉपिक पर दुसरे इन्स्टाग्राम क्रिएटर की प्रोफाइल पर विजिट करो और उन विडियो को देखो जिसपर मिलियन में व्यूज आयें हैं, फिर उसी टॉपिक पर विडियो बनाओं और अपने इन्स्टाग्राम पर अपलोड करो I

इन्स्टाग्राम विडियो बनाने के लिए इक्यूपमेंट्स-
  1. एक अच्छी सी मोबाईल जो 10 से 15 हजार में आजायेगा I
  2. आवाज रिकॉर्डिंग के लिए वाईस रेकॉर्डर माईक जो एक हजार में आजायेगा I
  3. एक यूजर फ्रेंडली ट्राईपोड फोल्डेबल हो और आउट डूर में ले जाने में आसानी हो I
  4. विडियो एडिटर – जैसे VN, CAPCUP, KINEMASTER, FILMORA, मेसे कोई एक का चयन कर के अच्छी एडिटिंग करना सीखे I
 2024/2025 में इन्स्टाग्राम से पैसा कैसे कमायें (8 शानदार तरीका देखें)-
  1. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को करके इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
  2. स्पोंसरशिप लेकर इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
  3. इन्स्टाग्राम पर Ads रन करके पैसे कमायें I
  4. Collaboration करके इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
  5. इन्स्टाग्राम गिफ्ट के द्वारा इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
  6. एफिलिएट मार्केटिंग करके इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
  7. E-Book बेच कर इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
  8. App को रेफर करके इन्स्टाग्राम से पैसे कमायें I
निष्कर्स-

                    तो दोस्तों अगर आप सच में इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें, जानना चाहते हैं तो हमने इस पोस्ट में इसके सभी स्टेप बताएं हैं, आप इस पोस्ट को पढ़कर इन्स्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं I

धन्यवाद

Leave a Comment