Best बजट कैमरा मोबाइल फोन लेना चाहते है तो आज आपका इंतजार ख़तम होने वाला है , उम्मीद है कि इस कैमरा मोबाईल फोन के बारे में जानने के बाद आप इसे लिए बिना रह नहीं सकेंगे I बहुत खोज करने और परखने के बाद इस मोबाईल के कैमरा और परफार्मेंस को देंखने के बाद आप सबके लिए लाया हूँ I Best कैमरा मोबाईल फोन Youtuber और Blogger के लिए पूरा पढ़े –
Samsung Galaxy S23 Fe- 2024:-
Samsung Galaxy S23 Fe मोबाईल फ़ोन का फीचर –
Display-
सबसे पहले Display की बात करे तो इसमें 6.4 इंच का डायनेमिक अमोलेड 2x डिस्प्ले दिया गया है I 120 हर्ट्स का रिफ्रेस रेट और 1450 Nits की Brightness है, FHD+ DISPLAY के साथ आता है I
Camera-
कैमरा की बात करे तो यह फोन कैमरे के लिए ही जाना जाता है, इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है साथ में 8 MP 3X टेलीफोटो कैमरा है 12 म्प का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है I 10 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है I यह 2024 का Best कैमरा मोबाईल फोन है I
Speaker-
स्पीकर की बात करे तो इस फ़ोन में डबल स्पीकर दिया गया है, Dolbye Atmos का सपोर्ट भी दिया है I
Processor And Battery-
प्रोसेसर और बैटरी की बात करे तो इसमें 4500mah की बैटरी दी गयी है, और Processor Samsung Exynose 2200 octo core 2.8 Ghz है I
शानदार AI फीचर्स –
Samsung Galaxy S23 Fe में कुछ शानदार AI फीचर दिया गया है, पहला Circle to Search का है अगर आप किसी चीज को देख रहे हो और अच्छा लगा तो उस चीज को गोल घेरा बना देने से उसके बारे में पूरी जानकारी खुलकर आजायेगी I दूसरा इसके AI फोटो एडिटिंग फीचर है, तीसरा AIका Voice to Note फीचर है, चौथा अगर किसी से आप काल पर बात कर रहे है तो उस ब्यक्ति की भाषा समझ नही आती है तो काल ट्रांसलेटर का फीचर इस्तेमाल कर सकते है I
कीमत –
यह फोन दो वेरिएंट में आता है-पहला : 8GB RAM और 128 GB ROM, दूसरा -8GB RAM और 256 GB ROM, इस फोन की कीमत की बात करे तो पहला वेरिएंट Rs. 29999/ और दूसरा Rs. 32999/ में मिल रहा है I
निष्कर्स –
सैमसंग गैलेक्सी S23 fe 2024 का 30,000/ की बजट में समसे शानदार मोबाइल फ़ोन है, लेने से पहले आप इस मोबाइल का दुसरे मोबाईलों से तुलना करके देख सकते है I यह मोबाइल मुझे कैमरा, डिस्प्ले, परफोर्मेंस, सब तरह से अच्बहुत अच्छा लगा I
धन्यवाद्
1 thought on “Best बजट Camera मोबाईल फ़ोन 2024 For Youtuber और Blogger”