techgurujiki

टॉप 5 अपकमिंग मोबाईल (नवम्बर 2024) Top 5 Upcoming Mobile (November 2024)

Share family & friends

8आज के आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास एक मोबाईल फोन तो होता ही है, और अगर नही होता तो लेने की सोच और तैयारी तो रहती ही हैI तो आज आपके लिए टॉप 5 अपकमिंग मोबाईल (नवम्बर 2024) के बारे में बताने वाला हूँ, मोबाईल लेने की सोच रहे हैं तो नीचे Top 5 Upcoming Mobile (November 2024) की लिस्ट को एक बार देखें I

1. MOTOROLA THINK PHONE 25

Top 5 Upcoming Mobile
MOTO THINK PHONE25

हमारी लिस्ट में पहले नम्बर पर आता है MOTOROLA THINK PHONE 25, यह मोबाईल एंड्राइड V14 के साथ आता है, इसका 6.36 इंच का फूल P-OLED DISPLAY है I इसकी स्क्रीन को स्मूथ करेगा 120 Hz का रिफ्रेशरेट, इसमें मीडियाटेक डैमनसिटी 7300 प्रोशेसर किलेगा I बात करें कैमरे की तो रियर कैमरे की तो 50MP+13MP+10MP का और फ्रंट कैमरा 32 MP का मिलेगा I 8 GB RAM + 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 4310 MAH की बैटरी और 68 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है I इस फोन की अनुमानित कीमत की बात करें तो लगभग 21999/ इसकी कीमत होने वाली है, और इसके अनुमानित लांचिंग की तारीख की बात करें तो दिनांक 25 नवम्बर 2024 को हो सकती है I

2. Xiaomi 14 T

Top 5 Upcoming Mobile
Xiaomi 14 T

हमारी लिस्ट में दूसरे नम्बर पर Xiaomi 14 T आता है, इस मोबाईल में आता है एंड्राइड v 14 , 6.67 इंच का FHD Amoled डिस्प्ले के साथ इसके स्क्रीन को स्मूथ करेगा 144 Hz का रिफ्रेश रेट और इस सभी को उर्जा देगा मीडिया टेक डायमनसिटी 8300 अल्ट्रा I कैमरा की बात करें तो 50MP+12MP+50MP का रियर कैमरा और 32 MP का  फ्रंट कैमरा मिलने वाला है, 12 GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन आने वाला है, इसमें 5000 Mah की बैटरी के साथ 67 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा I इसकी कीमत लगभग 31999/ में मिल सकता है, और लांचिंग दिनांक 14 नवम्बर 2024 के आस पास होगा I

3. Vivo Y200 GT

Top 5 Upcoming Mobile
Vivo Y200 GT

हमारी लिस्ट में नंबर तीन पर आता है “Vivo Y200 GT” इस मोबाईल में एंड्राइड v14 आता है I 6.78 इंच की FHD Amolade डिस्प्ले है, और इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz का है, इस मोबाईल में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है, बात करे कैमरे की तो रियर में 50MP+2MP का  तथा फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है I यह मोबाईल 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आने वाला है, इसमें 6000 Mah की बैटरी और 80 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है, इस मोबाईल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 24999/- में दिनांक 12 नवम्बर को लांच होगा I

4.Techno Spark 30

Top 5 Upcoming Mobile
Techno Spark 30

हमारी लिस्ट में चौथे नम्बर पर आता है “Techno Spark 30” यह मोबाईल एंड्राइड v14 के साथ आता है, इसका 6.67 इंच का FHD IPS LCD डिस्प्ले है, 120 Hz रिफ्रेस रेट है, इस मोबाईल में मीडिया टेक डायमनसिटी 6300 के साथ देखने को मिलेगा I 108 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा के साथ देखने को मिलेगा I इसमें 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज होगा, बैटरी 5000 Mah की तथा 18 वाट का चार्जर मिलेगा, इस मोबाईल की अनुमानित कीमत की बात करें तो यह मोबाईल 11999/- में 10 नवम्बर 2024 को लांच होगा I

 

5. IQOO Neo 9s Pro Plus

Top 5 Upcoming Mobile
IQOO Neo 9s Pro Plus

हमारी लिस्ट में पांचवे और आखरी में आता है, “IQOO Neo 9s Pro Plus” इस मोबाईल में एंड्राइड v14 आता है, 6.78 इंच का FHD अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144 Hz रिफ्रेस रेट मिलने वाला है, इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा I 50+50 MP का रियर कैमरा तथा 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसमें 12GB RAM AUR 256GB का स्टोरेज के साथ 5500 Mah की बैटरी और 120 वाट का फ़ास्ट चार्जर के साथ देखने को मिलेगा I इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 41999/- में 17 नवम्बर 2024 को लांच होगा I

निष्कर्स 

तो ये थे Top 5 Upcoming Mobile (November 2024) उम्मीद है कि आप सबको इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात् मोबाईल खरीदने में जरुर सहायता मिलेगी I मेरे तरफ से प्रयास किया गया है कि अच्छे से अच्छा आने वाले मोबाईल के बारे में बता सकूँ I इसके अलावा कोई और प्रश्न हो तो कमेन्ट में पूछ सकते हैं I

Leave a Comment